Bareill News:
“गुलेली के गौरव: प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान, बच्चों ने बटोरे मेडल और प्रशंसा”
Bareill News:
रामनगर/बरेली-
उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलेली, विकास क्षेत्र रामनगर, जनपद बरेली में कक्षा 8 के विद्यार्थियों का रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड के साथ प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए।

सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की झलक देखते ही बन रही थी। बच्चों ने न केवल अपनी मेहनत से परिश्रम का फल पाया, बल्कि अपने अभिभावकों और विद्यालय का भी नाम रोशन किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शशि भूषण ने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है, हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ बच्चों को प्रेरित करते हैं, बल्कि उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहित भी करते हैं।”

विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों ने सभी बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट-डॉ स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा।