Bareilly Today News:
नवीन आँगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण: बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और विधायक डीसी वर्मा ने दी सौगात

Bareilly Today News:
बरेली: विकास खंड फतेहगंज के ग्राम पंचायत कुल्छा शाही में नवनिर्मित आँगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डीसी वर्मा, ग्राम प्रधान कविता यादव और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा, “यह आँगनबाड़ी केंद्र हमारे बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारी सरकार हर गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।”
वहीं, विधायक डीसी वर्मा ने कहा, “यह केंद्र बच्चों के पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा। हम चाहते हैं कि हर बच्चा स्वस्थ और शिक्षित हो।”

ग्राम प्रधान कविता यादव और ग्रामवासियों ने इस पहल के लिए सांसद और विधायक का आभार व्यक्त किया। ग्रामवासियों ने सांसद और विधायक को अपने बीच पाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

सांसद गंगवार ने ग्रामवासियों द्वारा मिले स्नेह और सम्मान के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करने में जनता का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है।
इस लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विकास और जनकल्याण के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। ग्रामीणों ने नव निर्मित केंद्र के प्रति उत्साह और प्रसन्नता व्यक्त की।
रिपोर्ट-डॉ स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा।