Meerganj,Bareilly News;
सशक्त नारी, समर्पित शिक्षक – मीरगंज की शिक्षिकाओं ने नवागत बीईओ का किया भव्य स्वागत
Meerganj,Bareilly News;
“हौसलों की उड़ान रखती हैं आंखों में,
हर मोड़ पर खुद को साबित करती हैं।
ये कोई आम महिलाएं नहीं,
ज्ञान की दीपशिखा हैं – जो भविष्य को रोशन करती हैं।”
मीरगंज/बरेली-
उत्तर प्रदेशीय महिला शिक्षक संघ मीरगंज इकाई ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जब नेतृत्व में नारी हो, तो संगठन न केवल सशक्त होता है बल्कि सौहार्दपूर्ण और गरिमामय भी बनता है।
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चुराई दलपतपुर में नवागत बीईओ शीशपाल सिंह के पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला शिक्षक संघ मीरगंज की इकाई ने अपनी सक्रियता, संगठितता और स्वागत परंपरा का परिचय देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी का पुष्पगुच्छ, स्नेह और सम्मान के साथ स्वागत किया।
ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिश्रुति के नेतृत्व में कार्यक्रम अत्यंत प्रभावशाली और सौम्यता से सम्पन्न हुआ। संघ की पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से यह दर्शाया कि महिलाएं न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रही हैं, बल्कि प्रशासनिक संवाद और संगठनात्मक गतिविधियों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी शीशपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा:
“शिक्षक राष्ट्र निर्माण की नींव होते हैं और शिक्षिकाएं उस नींव को भावनात्मक मजबूती प्रदान करती हैं। मैं सभी शिक्षकों से यह अपेक्षा करता हूं कि वे अपने कर्तव्यों को समयबद्ध रूप से निभाएं, और विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक एवं मूल्यनिष्ठ शिक्षा प्रदान करें। साथ ही, मैं यह आश्वस्त करता हूं कि शिक्षिकाओं की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।”

कार्यक्रम में संगठन की महामंत्री संगीता चौरसिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीता शाक्य,उपाध्यक्ष प्रियंका गर्ग,नसरीन बानो, रिचा अग्रवाल, सुनीता प्रजापति, फरहा अब्बास, कोषाध्यक्ष अनीता सिंह, संयुक्त मंत्री प्रीति कनौजिया, संगठन मंत्री अजरा परवीन, नीलम, मीडिया प्रभारी आरती द्विवेदी, प्रचार मंत्री कल्पना सिंह, डॉ. भोले राम प्रजापति, विनोद कुमार सिंह सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
यह स्वागत समारोह न केवल एक प्रशासनिक परंपरा थी, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी था—कि जब महिलाएं संगठित होती हैं, तो वे शिक्षा व्यवस्था में नवचेतना और गरिमा का संचार करती हैं। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की एक प्रेरणादायक मिसाल बन गया है। मीरगंज की महिला शिक्षक संघ ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे न केवल कक्षा में ज्ञान की अलख जलाती हैं, बल्कि सामाजिक-संगठनात्मक नेतृत्व में भी किसी से पीछे नहीं हैं।
रिपोर्ट-डॉ स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा।