Meerganj,Bareilly News:
मीरगंज/बरेली-
राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक प्रधानाचार्य प्रमोद गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शिक्षकों ने एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो शिक्षक समुदाय उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा।
प्रोन्नत वेतनमान की विसंगतियों पर प्रधानाचार्य का बयान-
प्रधानाचार्य ने प्रोन्नत वेतनमान में जारी विसंगतियों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “वेतनमान संबंधी समस्याओं का हल होना बेहद जरूरी है। यह शिक्षकों के मनोबल और कार्यक्षमता पर सीधा असर डालता है। सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे ताकि शिक्षकों को उनका हक मिल सके।”
पुरानी पेंशन बहाली पर जोर-
बैठक में जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार उपाध्याय ने कहा, “पुरानी पेंशन शिक्षकों का हक है और इसे छीना नहीं जा सकता। हम सभी शिक्षकों की एकजुटता सरकार को मजबूर करेगी कि वह हमारी जायज़ मांग को माने। सरकार को यह समझना होगा कि हम शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। यदि हमें संघर्ष करना पड़ा, तो शिक्षक समुदाय सड़क पर उतरने को तैयार है।”
वार्षिक चुनाव पर चर्चा और नए पदाधिकारियों का चयन-
बैठक के दौरान शाखा के वार्षिक चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। सभी शिक्षकों की सहमति एवं विचार-विमर्श के बाद शाखा के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
नव-निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
शाखा अध्यक्ष: मनोज कुमार वर्मा
उपाध्यक्ष: गवर्नर सिंह
मंत्री: सरदार अहमद
उप मंत्री: नीरज कुमार
आय-व्यय निरीक्षक: राम औतार सिंह
जिला प्रतिनिधि: अरविंद कुमार,बी. बी.पांडेय, श्रीकृष्ण यादव, रामदास मिश्रा
शिक्षकों का संकल्प-
बैठक में शिक्षकों ने अपने हक के लिए लड़ने का संकल्प लिया। सभी ने सरकार को चेताया कि पुरानी पेंशन बहाली और अन्य लंबित मुद्दों पर जल्द निर्णय लिया जाए, अन्यथा शिक्षक समुदाय पूरे प्रदेश में आंदोलन की रणनीति बनाएगा।
यह बैठक शिक्षकों के अधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और एकजुटता का प्रतीक बनकर उभरी।
रिपोर्ट-डॉ स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा।