Homeस्नेह कुमार सिंह कुशवाहाBareilly News: K.P.M. पब्लिक स्कूल, बिलवा में 25वां वार्षिकोत्सव बना यादगार, देशभक्ति...

Bareilly News: K.P.M. पब्लिक स्कूल, बिलवा में 25वां वार्षिकोत्सव बना यादगार, देशभक्ति और शिक्षा का संगम

Bareilly News:
K.P.M. पब्लिक स्कूल, बिलवा में 25वां वार्षिकोत्सव बना यादगार, देशभक्ति और शिक्षा का संगम

Bareilly News:
जो सोचो, वो कर दिखाओ कुछ इस अंदाज़ में,
कि नाम हो रोशन माँ-बाप के हर एक साज़ में।”

बरेली, बिलवा – K.P.M. पब्लिक स्कूल, बिलवा में 25वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक आदित्य मेहता ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों से हुई, जिससे माहौल पूरी तरह देशप्रेम में सराबोर हो गया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए शिक्षाप्रद नाटकों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि सामाजिक संदेश भी दिया। विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और आत्मविश्वास ने दर्शकों का मन मोह लिया।

नवनियुक्त प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह तोमर ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा,
“विद्यार्थी सिर्फ अंकों से नहीं, अपने विचारों और कर्मों से सफल होते हैं। शिक्षा का असली उद्देश्य चरित्र निर्माण है और इसी दिशा में हमारा विद्यालय निरंतर कार्यरत है।”

प्रबंधक आदित्य मेहता ने कहा,
“यह वार्षिकोत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभा का उत्सव है। विद्यालय परिवार की यह जिम्मेदारी है कि हम हर बच्चे को मंच दें, ताकि उनका आत्मविश्वास निखरे।”

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया और उनके उत्साहवर्धन के लिए सम्मान पत्र भी प्रदान किए गए। प्राइमरी विभाग की प्रधानाचार्या मधु, सुनीता हनीफ, अनीता सक्सेना तथा कार्यक्रम प्रभारी संतोष शर्मा, मिथिलेश कुमारी, महीपाल, निखिल और अमित कुमार सक्सेना ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। मंच का संचालन सपना शर्मा ने कुशलता पूर्वक किया।

K.P.M. पब्लिक स्कूल के इस वार्षिकोत्सव ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं होती, बल्कि वह मंच है जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस तरह के आयोजनों से न केवल बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है,बल्कि उन्हें समाज में अपनी भूमिका समझने का भी अवसर मिलता है।

रिपोर्ट-डॉ स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular