Homeस्नेह कुमार सिंह कुशवाहाBareilly News-राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सफल समापन: समाज सेवा की ओर...

Bareilly News-राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सफल समापन: समाज सेवा की ओर एक सार्थक कदम

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सफल समापन: समाज सेवा की ओर एक सार्थक कदम
Bareilly News

बरेली-आदर्श निकेतन इंटर कॉलेज अटामाण्डा में दिनांक 17 मार्च 2025 से प्रारंभ हुए राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन 23 मार्च 2025 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. कुलदीप कुमार विश्नोई के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में स्वयंसेवकों ने सामाजिक जागरूकता और सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सप्ताहभर चला जन-जागरण अभियान-

शिविर के प्रत्येक दिवस को एक विशेष सामाजिक विषय को समर्पित किया गया—
✅ पहला दिवस: नशा उन्मूलन।
✅ दूसरा दिवस: बाल विवाह – एक कुप्रथा।
✅ तीसरा दिवस: स्वच्छता का महत्व।
✅ चौथा दिवस: संक्रामक रोगों से बचाव।
✅ पाँचवाँ दिवस: जल संरक्षण व वृक्षारोपण।
✅ छठा दिवस: यातायात सुरक्षा।

गांव-गांव में फैलाई जागरूकता-

कार्यक्रम अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार, शिक्षक चन्द्रजीत व चन्द्र प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने गांवों में भ्रमण कर नुक्कड़ नाटक, जनसंवाद, पोस्टर प्रदर्शन और अन्य गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।

समापन दिवस पर प्रेरणादायक संदेश-

समापन अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा केवल एक शिविर तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे जीवनभर आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने सभी को अपने प्रयास जारी रखने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विशेष शिविर के समापन की घोषणा की। इस शिविर ने विद्यार्थियों में सेवा भावना का संचार किया और उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व का एहसास कराया, जो भविष्य में समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बनेगा।

रिपोर्ट-डॉ स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular