Homeस्नेह कुमार सिंह कुशवाहाBareilly News राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज में एथलेटिक्स का जलवा- चंद्रशेखर, पलक,...

Bareilly News राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज में एथलेटिक्स का जलवा- चंद्रशेखर, पलक, राधा और अक्शा बी बने व्यक्तिगत चैंपियन

Bareilly News:
मीरगंज/बरेली-राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन शानदार उत्साह और उपलब्धियों के साथ हुआ। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से खेल के प्रति जुनून और लगन का अद्भुत प्रदर्शन किया। चंद्रशेखर, पलक, राधा और अक्शा बी ने तीन-तीन स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब जीता।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्राचार्य प्रो. एस.के. सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा, “खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, मेहनत और टीम भावना का भी निर्माण करते हैं। कॉलेज में इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर देती हैं।”

तीसरे दिन की प्रमुख स्पर्धाएं और विजेता
400 मीटर दौड़:

पुरुष वर्ग: चंद्रशेखर (प्रथम), रितेश गुर्जर (द्वितीय), राहुल कुमार (तृतीय)
महिला वर्ग: राधा (प्रथम), सोनम (द्वितीय), फरहीन (तृतीय)
ट्रिपल जंप:

पुरुष वर्ग: आजम (प्रथम), सिद्धार्थ चंद्रवंशी (द्वितीय), आजम (तृतीय)
महिला वर्ग: अक्शा बी (प्रथम), सर्वेश कुमारी (द्वितीय), अर्चना (तृतीय)

जैवलिन थ्रो:

पुरुष वर्ग: अयान अली (प्रथम), सोनू मौर्या (द्वितीय), गौरव कश्यप (तृतीय)
महिला वर्ग: पूजा (प्रथम), स्वाति (द्वितीय), फरहीन (तृतीय)
1500 मीटर दौड़:

पुरुष वर्ग: दिव्यांश तिवारी (प्रथम), कपिल (द्वितीय), बाबी (तृतीय)
महिला वर्ग: खुशी सिंह (प्रथम), मंजू वर्मा (द्वितीय), डौली (तृतीय)
प्रबंधक निरूपम शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति बढ़ती रुचि देखकर गर्व होता है। कॉलेज प्रशासन ऐसे आयोजनों को और बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। विजेताओं के लिए यह मंच जीवन में आगे बढ़ने का प्रेरणा स्रोत बनेगा।”

आयोजन समिति की सक्रिय भूमिका
प्रतियोगिताएं शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी विजय बिष्ट व अन्य शिक्षकों की देखरेख में आयोजित की गईं। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. एनसी शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, डॉ. सचिन गिरि, डॉ. विजय चौधरी, शिव प्रताप सिंह, और अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन डॉ. मनोज कुमार ने किया। पूरे आयोजन ने छात्रों में ऊर्जा और उत्साह का माहौल बनाया और खेलों के महत्व को रेखांकित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular