Bareilly News:
मीरगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जाम में इको क्लब के विद्यार्थियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
खंड शिक्षा अधिकारी व एआरपी ने किया मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित

Bareilly News:
मीरगंज (बरेली)-
मीरगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय, जाम में इको क्लब के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद गौतम उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही, एआरपी राजेश मिश्रा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। दोनों ने संयुक्त रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनकी मेहनत की सराहना की।
.

रंगोलियों के माध्यम से दिया जल और पर्यावरण संरक्षण का संदेश-
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाईं, जिनके माध्यम से जल संरक्षण, पर्यावरण बचाओ, वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। छात्रों की इस रचनात्मकता की सभी अतिथियों ने सराहना की।

प्रतियोगिता में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान-

इस अवसर पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में श्रुति लेखन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रियांशी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद गौतम ने कहा,
“विद्यालयों में इस तरह के आयोजनों से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता बढ़ती है। जब विद्यार्थी इस विषय पर सोचेंगे और कार्य करेंगे, तो निश्चित ही समाज में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।”

एआरपी राजेश मिश्रा ने कहा,
“आज के दौर में जल और पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है। बच्चों की यह पहल प्रेरणादायक है। हमें इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वे आगे भी समाज के लिए ऐसे कार्य करें।”

कार्यक्रम में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका विनीता शाक्य ने कहा,
“हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े रहें, यह हमारे लिए गर्व की बात है। हम आगे भी इस तरह की गतिविधियां आयोजित करते रहेंगे।”
इस अवसर पर फरहा अब्बास, जयालक्ष्मी शांख्यधर, रवि वर्मा, मोहन स्वरूप गंगवार, लालता प्रसाद, कृष्ण पाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षकों ने किया। अंत में प्रधानाध्यापिका ने सभी अतिथियों और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट-डॉ स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा।