Homeस्नेह कुमार सिंह कुशवाहाBareilly News: महिला शिक्षा में योगदान के लिए पूर्व प्रधानाचार्या मीना त्यागी...

Bareilly News: महिला शिक्षा में योगदान के लिए पूर्व प्रधानाचार्या मीना त्यागी सम्मानित

Bareilly News:
महिला शिक्षा में योगदान के लिए पूर्व प्रधानाचार्या मीना त्यागी सम्मानित

Bareilly News:
बरेली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कस्तूरबा नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या मीना त्यागी को उनके शिक्षा क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय योगदान के लिए उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। परिषद के प्रांतीय संयोजक डॉ. सुरेश चंद्र रस्तोगी एवं जिला मंत्री बरेली डॉ. अजीत सक्सेना ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।

आपको बता दें कि मीना त्यागी ने वर्ष 1987 में प्रवक्ता (इतिहास) के रूप में अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुआत की।अपने उत्कृष्ट शिक्षण कार्य और नेतृत्व क्षमता के बल पर वे 2019 में कस्तूरबा नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या बनीं और मार्च 2024 तक इस पद पर रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया।

उनके समर्पण और प्रेरणादायक सेवाओं को देखते हुए यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया। उनके योगदान से न केवल छात्राओं को श्रेष्ठ शिक्षा मिली, बल्कि उन्होंने शिक्षक समुदाय में भी अनुकरणीय प्रेरणा जगाई।

रिपोर्ट-डॉ स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा।
RELATED ARTICLES

Most Popular