विनीता ने साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स गेम्स में गोल्ड जीतकर लहराया परचम
चेन्नई में आयोजित चौथे साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की विनीता गुर्जर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। आपको बता दें कि विनीत गुर्जर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की शेरगढ़ ब्लॉक की ब्यौधा गांव की निवासी है जो कि राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज,मीरगंज की पूर्व छात्रा रही है। इस स्वर्णिम सफलता के लिए बरेली जिले के सभी निवासियों ने बधाइयां दी हैं।भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा जिसमें 48 पदक जीते, जिनमें 21 स्वर्ण शामिल थे। श्रीलंका के एथलीटों ने भी चुनौती दी, लेकिन भारत ने ट्रैक और फील्ड दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विनीता गुर्जर की इस जीत ने भारत की स्वर्णिम सफलता को और मजबूत किया। इस चैंपियनशिप में सात दक्षिण एशियाई देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
