माध्यमिक तहसील स्तरीय खेलों का हुआ शुभारंभ
मीरगंज/बरेली-
राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय 70वीं तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन रंगारंग प्रस्तुति के साथ मुख्य अतिथि,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजर,कोमल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर फर्राटा दौड़ से किया। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने मुख्य अतिथि को साल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।
प्रतियोगिता में तहसील के छह स्कूलों ने भाग लिया, जिनमें मेजबान टीम राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज, ब्रह्मा देवी इंटर कॉलेज, कुंवर ढक्कन लाल इंटर कॉलेज, स्वामी दयानंद इंटर कॉलेज, सूरज पब्लिक स्कूल, गांधी इंटर कॉलेज शाही और जीआईसी अगरास शामिल थे।
मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे:
सीनियर बालक 100 मीटर दौड़: मुजाहिद (प्रथम), केएसजी इंटर कॉलेज।
सीनियर बालिका 100 मीटर दौड़: कनक चौधरी (प्रथम), स्वामी दयानंद इंटर कॉलेज।
सीनियर बालिका गोला फेंक: सोनम (प्रथम), राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज।
जूनियर बालक 100 मीटर दौड़: पवन कुमार (प्रथम), सूरज पब्लिक स्कूल।
जूनियर बालक गोला फेंक: उपदेश (प्रथम), संत मंगल पूरी।
जूनियर बालक लंबी कूद: संजीव राजपूत (प्रथम), राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज।
जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़: रेनू (प्रथम), कुंवर ढक्कन लाल इंटर कॉलेज।
जूनियर बालिका लंबी कूद: अंकिता (प्रथम), राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज।
सब जूनियर बालक 200 और 400 मीटर दौड़: देवेंद्र कुमार (प्रथम), जीआईसी अगरास।
सब जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़: नूरिश (प्रथम), ब्रह्मा देवी इंटर कॉलेज।
सब जूनियर बालिका 400 मीटर दौड़: मोनिका (प्रथम), गांधी इंटर कॉलेज।
सब जूनियर बालिका लंबी कूद: राखी (प्रथम), राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज।
प्रतियोगिताएं संपन्न कराने में प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार,पूर्व पूर्व प्रधानाचार्य ब्रजराज सिंह राघव,अरविन्द उपाध्याय,विनोद कुमार,ब्रजेंद्र भान पाण्डेय,डॉ स्नेह सिंह कुशवाहा,सरदारअहमद,मनोज कुमार पाराशरी,राम शरन ,राजवीर सिंह,हेमंत कुमार सिंह,डॉ हिमांशु प्रसाद,श्री कृष्ण यादव,मनोज कुमार वर्मा,अमृता आर्या,डॉ धर्मेंद्र कुमार ,सर्वेश कुमार,राम अवतार सिंह,नितेश कुमार,राम दास मिश्रा,नीरज कुमार,गवर्नर सिंह,किरन सिंह,अमित कुमार तिवारीकपिल कुमार भारद्वाज,सलिल वर्मा,हरीशचंद्र जोशी,श्रीकांत, भुवनेश गौड़,रोहित पुष्पक,सुनैना,लोकेश कुमार,अमित लता,बालेश्वर गौतम,मुनीश कुमार,हरस्वरूप,नेमचंद्र मौर्य,भानुप्रताप यादव,इकराम,गोलू,भगवान देव,अमित कुमार आदि सहित तमाम लोगों का सहयोग रहा।
रिपोर्ट-स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा।
माध्यमिक तहसील स्तरीय खेलों का हुआ शुभारंभ
RELATED ARTICLES