बरेली -जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने ब्लैक स्पॉट्स का स्थलीय निरीक्षण कर उन्हें तत्काल ठीक कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सड़कों पर मौजूद संरचनात्मक दोषों को भी प्राथमिकता से सुधारने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने बिना परमिट चलने वाले वाहनों, खासकर स्कूली वाहनों, के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया। सड़क सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने का संदेश देते हुए उन्होंने यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट-स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा।