कपिल,मनदीप,दीक्षा,सोनू,संजीव ने मारी बाजी
मीरगंज/बरेली
राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में चल रही माध्यमिक विद्यालयों की तहसील स्तरीय पश्चिमी जोन प्रतियोगिता में दूसरे दिन सीनियर बालक वर्ग 3000 मीटर में कपिल कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया, 1500 मीटर दौड़ में भी कपिल ने पहला स्थान प्राप्त किया,द्वितीय स्थान प्रशांत कुमार ने और तृतीय स्थान रोहन गिरी ने प्राप्त किया। लम्बी कूद में मोहम्मद अनस ने पहला स्थान राजेश कुमार ने द्वितीय स्थान जसमेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो में मोहम्मद अनस ने पहला,सर्वेश ने दूसरा और आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर बालिका वर्ग में जैवलिन थ्रो में पूनम ने प्रथम विनीता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।1500 मीटर दौड़ में रीता ने प्रथम विनीता ने द्वितीय मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,वहीं लंबी कूद में शीतल ने प्रथम कनक ने द्वितीय और आस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग लंबी कूद में संजीव राजपूत ने प्रथम शोएब राजा ने द्वितीय पुष्पेंद्र सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया 3000 मीटर दौड़ में सोनू प्रथम स्थान देशपाल द्वितीय स्थान और सुरेंद्र तृतीय स्थान पर रहे जैवलिन थ्रो में संजीव राजपूत प्रथम प्रिंस द्वितीय और अजीम खान तृतीय स्थान पर रहे 1500 मीटर दौड़ में मनदीप प्रथम स्थान सिद्धांत सिंह द्वितीय और सुबह तृतीय स्थान पर रहे वहीं जूनियर बालिका वर्ग में लंबी कूद में अंकिता ने प्रथम कुमकुम ने द्वितीय आस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 3000 मीटर दौड़ में दीक्षा कुमारी ने प्रथम ज्योति ने द्वितीय और नाजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जैवलिन थ्रो में रखी पहले स्थान पर रही 1500 मीटर दौड़ में दीक्षा कुमारी प्रथम ज्योति द्वितीय और अलशिफा तीसरे स्थान पर रही,सब जूनियर ऊँची कूद में मोहम्मद अनस ने पहला स्थान और रिषभ राज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग में मोनिका पहले स्थान पर पिंकी द्वितीय और वैष्णवी तृतीय स्थान पर रहीं।प्रतियोगिता संपन्न कराने में प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार,अरविन्द उपाध्याय,विनोद कुमार,ब्रजेंद्र भान पाण्डेय,डॉ स्नेह सिंह कुशवाहा,सरदारअहमद,मनोज कुमार पाराशरी,राम शरन ,राजवीर सिंह,हेमंत कुमार सिंह,डॉ हिमांशु प्रसाद,श्री कृष्ण यादव,मनोज कुमार वर्मा,अमृता आर्या,डॉ धर्मेंद्र कुमार ,सर्वेश कुमार,राम अवतार सिंह,नितेश कुमार,राम दास मिश्रा,नीरज कुमार,गवर्नर सिंह,किरन सिंह,अमित कुमार तिवारी कपिल भारद्वाज,सलिल वर्मा,हरीशचंद्र जोशी,श्रीकांत, भुवनेश गौड़,रोहित पुष्पक,सुनैना,लोकेश कुमार,अमित लता,बालेश्वर गौतम,मुनीश,कुमार,हरस्वरूप,नेमचंद्र मौर्य,भानुप्रताप यादव,इकराम,गोलू,भगवान देव,अमित कुमार आदि सहित तमाम लोगों का सहयोग रहा।
रिपोर्ट-स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा।
कपिल,मनदीप,दीक्षा,सोनू,संजीव ने मारी बाजी
RELATED ARTICLES