Homeखेलतहसील स्तरीय खेलों का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ शानदार समापन

तहसील स्तरीय खेलों का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ शानदार समापन



मीरगंज/बरेली-राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय माध्यमिक विद्यालयों की तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का आज शानदार समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ इस अवसर पर आगंतुक मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक कोमल सिंह एवं प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोमल सिंह ने कहा कि “प्रिय विद्यार्थियों, आप सभी ने इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिचय दिया है। खेल हमें न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि मानसिक विकास और टीम भावना को भी बढ़ावा देते हैं। हमें गर्व है कि आप सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। हार-जीत से परे, यह महत्वपूर्ण है कि आपने प्रयास किया और अपने लक्ष्यों की ओर बढ़े। हम आपको भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूते हुए देखना चाहते हैं।”

प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने कहा कि”खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता का भी विकास करते हैं।खेलों के माध्यम से हम धैर्य,संयम और टीम वर्क जैसे गुणों को आत्मसात करते हैं।

प्रबंधक निरुपम शर्मा ने संदेश प्रेषित किया कि खेल जीवन की उन चुनौतियों से निपटने में हमारी मदद करते है,जो हमारे सामने आती हैं। मैं सभी विद्यार्थियों से कहना चाहता हूँ कि वे खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और हर दिन बेहतर बनने का प्रयास करें।”

सीनियर बालक वर्ग में केसीजी इंटर कॉलेज के मुजाहिद ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती,सीनियर बालिका वर्ग में कुंवर ढाकन लाल लाल इंटर कॉलेज की दीक्षा ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती।जूनियर बालक वर्ग में सूरज पब्लिक स्कूल के पवन कुमार ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती, जबकि जूनियर बालिका वर्ग में गांधी इंटर कॉलेज शाही की दीक्षा ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप हासिल की।सब जूनियर बालक वर्ग में गांधी इंटर कॉलेज शाही के मोहम्मद अनस ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती,सब जूनियर बालिका वर्ग में गांधी इंटर कॉलेज शाही की मोनिका ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। आपको बता दें बालिका वर्ग में गांधी इंटर कॉलेज शाही ने चैंपियनशिप जीती वहीं बालक वर्ग में आरपी इंटर कॉलेज विजेता रहा।ओवर ऑल विजेता आरपी इंटर कॉलेज रहा।प्रतियोगिता संपन्न कराने में अरविन्द उपाध्याय,विनोद कुमार,ब्रजेंद्र भान पाण्डेय,डॉ स्नेह सिंह कुशवाहा,अरविन्द शर्मा,सरदारअहमद,मनोज कुमार पाराशरी,राम शरन ,राजवीर सिंह,हेमंत कुमार सिंह,डॉ हिमांशु प्रसाद,श्री कृष्ण यादव,मनोज कुमार वर्मा,अमृता आर्या,डॉ धर्मेंद्र कुमार ,सर्वेश कुमार,राम अवतार सिंह,नितेश कुमार,राम दास मिश्रा,नीरज कुमार,गवर्नर सिंह,किरन सिंह,अमित कुमार तिवारी कपिल भारद्वाज,सलिल वर्मा,हरीशचंद्र जोशी,श्रीकांत, भुवनेश गौड़,रोहित पुष्पक,सुनैना,लोकेश कुमार,
अमित लता,बालेश्वर गौतम,मुनीश,कुमार,हरस्वरूप,नेमचंद्र मौर्य,भानुप्रताप यादव,इकराम,अमन अली,भगवान देव,अमित कुमार आदि सहित तमाम लोगों का सहयोग रहा।

रिपोर्ट-स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular